अवैध कोयला कारोबार पर करारा प्रहार: बरोरा फोर-ए पैच में CISF की बड़ी कार्रवाई, दर्जनों मुहाने ध्वस्त

KK Sagar
2 Min Read

बीसीसीएल बरोरा-1 क्षेत्र अंतर्गत फोर-ए पैच स्थित चिटाही बस्ती में सीआईएसएफ बरोरा थाना एरिया वन प्रबंधन की कड़ी कार्रवाई से अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। सीआईएसएफ की टीम ने अवैध कोयला निकासी के लिए बनाए गए दर्जनों मुहानों पर नजर पड़ने के बाद आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

■ लंबे समय से चल रहा था अवैध खनन

जानकारी के अनुसार, लंबे समय से अवैध रूप से कोयले की निकासी के लिए बनाए गए इन मुहानों को सीआईएसएफ बरोरा थाना एरिया वन प्रबंधन द्वारा पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।

■ भारी मशीनों से मुहाने किए गए बंद

कार्रवाई के दौरान भारी मशीनों की मदद से सभी मुहानों को भर दिया गया, जिससे अवैध कोयला निकासी पर तत्काल प्रभाव से रोक लग गई है।

■ कारोबारियों में मचा अफरा-तफरी

इस सख्त कार्रवाई के बाद इलाके में अवैध कोयला कारोबार से जुड़े लोगों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। वहीं स्थानीय लोगों के बीच इस कार्रवाई को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

■ आगे भी जारी रहेगी सख्ती : सीआईएसएफ

सीआईएसएफ ने स्पष्ट किया है कि अवैध कोयला खनन और निकासी के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....