Homeराज्यDELHIनेपाल, दिल्ली NCR समेत उत्तर भारत में भूकंप के जोरदार झटके :...

नेपाल, दिल्ली NCR समेत उत्तर भारत में भूकंप के जोरदार झटके : नेपाल में बड़ी तबाही :  40 मिनट में 4 बार आया भूकंप

मिरर मीडिया : मंगलवार को नेपाल, दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गए हैं। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। सूत्रों कि माने तो अबतक 8 बार धरती डोल चुकी है। नेपाल में ही केवल 40 मिनट के अंदर 4 बार धरती डोली जिसका असर दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में देखने को मिला।

बता दें कि दिल्ली एनसीआर में आधे घंटे के अंतराल पर दो बार भूकंप के झटके लगे। इसके अलावा भारत के अलग अलग क्षेत्रों में कुल 8 बार भूकंप के झटके आ चुके हैं।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को कहा कि नेपाल में 40 मिनट के अंतराल पर 4.6, 6.2, 3.6 और 3.1 की तीव्रता के 4 भूकंप आए, जिसके तेज झटके दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों तक पहुंचे। 4.6 तीव्रता का पहला भूकंप दोपहर 2:25 बजे नेपाल में 10 किलोमीटर की गहराई पर आया।

वहीं, कुछ देर बाद दोपहर 2:51 बजे नेपाल में ही 6.2 तीव्रता का तीव्र भूकंप आया. तीसरा भूकंप नेपाल में 3.6 तीव्रता वाला आया, जिसकी गहराई 15 किलोमीटर थी। वहीं चौथा भूकंप नेपाल में ही 3 बजकर 19 मिनट पर 3.1 तीव्रता का आया। इस तरह नेपाल में कुल चार बार धरती डोली, जिसका असर दो-तीन बार दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में साफतौर पर दिखा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular