जापान और भारत में भूकंप के जोरदार झटके, होक्काइडो में 6.1 तीव्रता तो अरुणाचल में दो बार कांपी धरती

KK Sagar
2 Min Read


गुरुवार को जापान के होक्काइडो तट पर भूकंप के तेज झटकों से धरती कांप उठी। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) ने पुष्टि की है कि यह भूकंप रिक्टर स्केल पर 6.1 तीव्रता का था, जिसका केंद्र नेमुरो प्रायद्वीप के दक्षिण-पूर्वी तट पर स्थित था। हालांकि अब तक सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन जोरदार झटकों से स्थानीय लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।

भूकंप का केंद्र 42.8°N अक्षांश और 146.4°E देशांतर पर स्थित था। इस क्षेत्र में पहले भी हल्के झटके महसूस होते रहे हैं, लेकिन इस बार की तीव्रता अधिक होने के कारण अलर्ट जारी किया गया है।

🇮🇳 अरुणाचल प्रदेश में भी लगातार दो दिन भूकंप के झटके

भारत के पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में भी भूकंप की गतिविधि देखी गई।

बुधवार दोपहर: रिक्टर स्केल पर 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया।

गुरुवार रात: एक बार फिर धरती कांपी, इस बार 3.1 तीव्रता रही।
दोनों झटकों का केंद्र पश्चिमी केमांग जिले में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

हालांकि, दोनों ही घटनाओं में किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं और इलाके में भूकंप अलर्ट जारी कर दिया गया है।

🌐 भूकंप के लगातार मामलों से चिंता में वैज्ञानिक समुदाय

विशेषज्ञों का मानना है कि प्रशांत रिंग ऑफ फायर के सक्रिय होने के कारण जापान जैसे देश भूकंप की दृष्टि से हमेशा संवेदनशील रहते हैं। वहीं भारत का पूर्वोत्तर क्षेत्र भी भूकंपीय गतिविधियों के लिहाज से जोन 5 में आता है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....