मिरर मीडिया : Education Extension के नाम पर नियम विरुद्ध अरिरिक्त शुल्क की बार बार मांग करने को लेकर समाजसेवी कुमार मधुरेंद्र ने एक बार फ़िर धनबाद कार्मल स्कूल के प्राचार्या को पत्र लिखकर सम्बंधित विषय में ध्यान केंद्रित कराया है। आपको बता दें कि कुमार मधुरेंद्र ने बार-बार विद्यालय द्वारा मैसेज के से 6000/- Education Extension Fee जमा करने का दवाब बनाये जाने की शिकायत की है। विदित रहे कि सम्बंधित शुल्क को लेकर पहले भी कई दफ़ा शिकायत की जा चुकी है, जबकि इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी सूचित की गई।
आपकों बता दें कि जिला शिक्षा पदाधिकारी, धनबाद द्वारा अपने कार्यालय पत्र पत्रांक 1254 दिनांक 27/5/22, पत्रांक 1362 दिनांक 15/6/22, पत्रांक 1591 दिनांक 12/7/22 के द्वारा विद्यालय द्वारा ली जा रही Education Extension Fee को नियम विरूद्ध मानते हुये स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि है जिनसे भी Education Extension Fee ले लिया गया है उससे समन्वय स्थापित कर उसे सामंजस्य किया जाय और जिन्होंने नहीं दिया है उससे न लिया जाय।
वहीं कुमार मधुरेंद्र ने प्राचार्या को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि 10/8/22 को संध्या 3:54 मिनट पर उनके मोबाइल पर विद्यालय द्वारा मुझे मैसेज भेज कर पुनः Education Extension Fee 6000/- जमा करने का निर्देश दिया गया तथा प्रत्यक्ष रूप से उन्हें बार बार मानसिक दबाब डाला जा रहा है।

उक्त विषय पर उन्होंने स्वयं एवं पुत्री को मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने विद्यालय द्वारा कभी पोर्टल के द्वारा पत्र भेजकर कभी वर्ग शिक्षिका के वाहटसप नंबर के द्वारा तो कभी मैसेज से Education Extension Fee 6000/- रू० की मांग कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने को साजिश करार दिया है जबकि ये सर्वदा अनुचित कार्य है और किसी भी अन्य अभिभावक या छात्राओं को प्रताड़ित करना एक अपराध है।
उन्होंने पत्र लिखते हुए इसकी प्रतिलिपि प्रधान सचिव महोदय, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार रांची, धनबाद उपायुक्त,अध्यक्ष राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नयी दिल्ली, जिला शिक्षा पदाधिकारी धनबाद एवं क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग को भेजते हुए प्राचार्या से जिला फीस निर्धारण समिति के सचिव महोदय सह जिला शिक्षा पदाधिकारी धनबाद महोदय/ महोदया के द्वारा प्राप्त आदेश का अवलोकन कर
Education Extension Fee जमा करने के लिये उन्हें एवं अन्य छात्राओं को बाध्य ना करें। साथ ही स्कूल के पोर्टल (वेबसाइट) से सभी छात्राओं एवं अभिभावक के लिए Education extension से सम्बंधित fees को अविलंब हटाए जाने की मांग की है।