जमशेदपुर : शहर के मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 15 का निवासी छात्र हितेश कुमार गुप्ता अपने घर से गायब है। वह विगत 14 अप्रैल को अपने घर से निकला था लेकिन उसके बाद से घर नहीं लौटा है। सोमवार को हितेश के परिजनों ने इस संबंध में मानगो थाना में शिकायत दर्ज कराई है। हितेश के परिजनों का कहना है कि उन्होंने छात्र हितेश कुमार गुप्ता को सारे रिश्तेदारों और दोस्तों के यहां भी खोज लिया। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल रहा है। हितेश कुमार मानगो स्थित विकास विद्यालय का छात्र है। वहीं दूसरी ओर गोलमुरी थाना अंतर्गत नामदा बस्ती बाबा कुटिया निवासी एम रमना राव नामक एक युवक भी रविवार से घर से लापता हो गया है। लापता युवक के परिजनों ने गोलमुरी थाना में इस संबंध में दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार रमना राव रविवार को अपनी मां को टहलने जाने के बाद कहकर घर से निकला था। लेकिन उसके बाद से घर नहीं लौटा है। परिजनों का कहना है कि सारे रिश्तेदारों, दोस्तों के घर पूछताछ किया। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका है।
मानगो से छात्र लापता, गोलमुरी से भी युवक गायब

Leave a comment