RRB परीक्षा के दौरान कंप्यूटर बंद होने का छात्रों ने लगाया आरोप : रांची के तुपुदाना ION परीक्षा सेंटर में भारी हंगामे के बाद तीसरी पाली की परीक्षा रद्द

KK Sagar
2 Min Read

रांची: राजधानी रांची के तुपुदाना स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ION परीक्षा सेंटर में रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की एनटीपीसी परीक्षा के दौरान तकनीकी खराबी को लेकर अभ्यर्थियों ने जोरदार हंगामा किया।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को तुपुदाना के ION सेंटर में आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गई थी। पहले दो पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई, लेकिन तीसरी पाली में तकनीकी गड़बड़ी के कारण कई कंप्यूटरों ने काम करना बंद कर दिया।

छात्रों का आरोप है कि जहां कुछ कंप्यूटर पूरी तरह बंद हो गए थे, वहीं कुछ अभ्यर्थियों के कंप्यूटर सामान्य रूप से चल रहे थे। इससे परीक्षा में असमानता की स्थिति पैदा हो गई। छात्रों ने यह भी दावा किया कि परीक्षा कक्ष में कोई जिम्मेदार एक्जामिनर मौजूद नहीं था और कुछ छात्रों को उत्तर बताए जा रहे थे, जो परीक्षा की शुचिता पर सवाल उठाता है।

बढ़ते विरोध को देखते हुए छात्रों ने सेंटर में जमकर बवाल किया। मामला तुपुदाना थाने में दर्ज किया गया है।

इधर, छात्रों के विरोध और शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने पूरे घटनाक्रम पर संज्ञान लिया है। बोर्ड ने सेंटर से परीक्षा के दौरान का पूरा सीसीटीवी फुटेज तलब किया है और जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल तीसरी पाली की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....