Homeधनबादआईआईटी धनबाद और एनआईटी जमशेदपुर में छात्रों ने किए रिकॉर्ड पैकेज हासिल

आईआईटी धनबाद और एनआईटी जमशेदपुर में छात्रों ने किए रिकॉर्ड पैकेज हासिल

संवाददाता, धनबाद: कॉलेज से निकलने के बाद ऊंचे सैलरी पैकेज पर नौकरी पाना हर छात्र का सपना होता है। देश के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे आईआईटी और एनआईटी के छात्र हर साल इस सपने को साकार करते हैं। इसी कड़ी में, इस बार आईआईटी (आईएसएम) धनबाद और एनआईटी जमशेदपुर के प्लेसमेंट सीजन में शानदार उपलब्धियां देखने को मिली हैं।

आईआईटी धनबाद के छात्रों को शानदार ऑफर

आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के 2024-25 बैच के लिए करीब 1656 छात्रों ने प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 1025 छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनियों से जॉब ऑफर मिले और 985 छात्रों ने इन ऑफर्स को स्वीकार कर लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वर्ष 48 छात्रों को 60 लाख रुपये सालाना के पैकेज मिले हैं। साथ ही, मिनरल एंड मेटलर्जी इंजीनियरिंग विभाग के छात्र सौरव शक्ति ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए 1.22 करोड़ रुपये सालाना के पैकेज का ऑफर हासिल किया है, जो संस्थान का अब तक का सबसे ऊंचा पैकेज है।

इसके अलावा, 27 छात्रों को 40 से 50 लाख रुपये और 58 छात्रों को 30 से 40 लाख रुपये सालाना के पैकेज मिले हैं। इस वर्ष औसत सैलरी पैकेज 17.69 लाख रुपये रहा, जबकि 291 छात्रों को 6 से 10 लाख रुपये सालाना के बीच पैकेज मिले हैं।

एनआईटी जमशेदपुर में भी प्लेसमेंट में बेहतरीन परिणाम

एनआईटी जमशेदपुर ने भी इस साल शानदार प्लेसमेंट प्रदर्शन किया है। प्लेसमेंट ड्राइव में 260 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया और अब तक 725 छात्रों को जॉब ऑफर मिले हैं। प्लेसमेंट प्रक्रिया अभी अंतिम चरण में है।

यहां तीन छात्रों को 82 लाख रुपये सालाना का सर्वाधिक पैकेज मिला है। संस्थान का औसत पैकेज 12.63 लाख रुपये और मीडियन पैकेज 11 लाख रुपये सालाना रहा है, जो पिछले वर्षों की तुलना में काफी बेहतर है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular

error: Content is protected !!