जमशेदपुर।सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बागबेड़ा में विजय दिवस सह सैनिक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता के चित्र के समुख्य दीप प्रज्वलित कर तथा छज्ञत्राओं द्वारा स्वागत गीत से हुआ। मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर अयोध्या से आए संत शिरोमणि स्वामी वासुदेवाचार्य विद्या भास्कर जी मौजूद थे। कार्यक्रम में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार सिंह ने 1971 भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान को किस तरह से बड़ी हार का सामना करना पड़ा और बांग्लादेश के रूप में एक नए देश का गठन हुआ। इसके बारे में विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में संत शिरोमणि स्वामी वासुदेवाचार्य विद्या भास्कर जी ने कहा कि साधु एवं सैनिक का जीवन एक ही तरह होते हैं, साधु एवं सैनिक दोनों त्याग की प्रतिमूर्ति होते हैं। दोनों त्यागी जीवन जीते हैं तथा दोनों ही राष्ट्रीयता के विचार को आगे बढ़ाते हैं। कार्यक्रम में कक्षा छह से लेकर दसवीं तक के छात्रों के लिए देशभक्ति गीत और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया। इस कार्यक्रम में भारतीय जल सेना के सेवानिवृत अधिकारी राजीव रंजन सिंह, स्थल सेना के दिनेश सिंह, अखिल भारतीय हिन्दू पीठ के अधक्ष अरुण सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य रंजय कुमार राय, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद सिंह जी, विद्यालय के आचार्य/दीदी जी तथा भैया-बहन उपस्थित थे।