मिरर मीडिया धनबाद : दोपहर के ढाई बजे बच्चें क्लास में पढ़ रहे थे कि अचानक एक दो बच्चें बेहोश हो गए और देखते देखते बच्चों की संख्या दर्जनों से भी अधिक में पहुँच गई। आपको बता दें कि यह घटना धनबाद स्थित धनसार थाना क्षेत्र के माउंट ब्रेसिया पब्लिक स्कूल का है। जहाँ आठवीं और नवी के दर्जनों बच्चें अचानक बेहोश होने लगे। वहीं आनन फानन में सभी बच्चे को उक्त क्लास से बाहर निकाला गया और कई बच्चों को स्मार्ट क्लास में शिफ्ट किया गया।

इधर बच्चों के अभिभावकों को अविलम्ब इसकी सूचना दी गई जिसके बाद गार्जियन स्कूल पहुंचकर अपने बच्चे को अपने साथ स्थानीय नर्सिंग होम ले गया जहां उनका इलाज जारी है। वहीं इस संदर्भ में बताया जा रहा है कि उस क्लास में ऑक्सीजन की कमी के वजह से बच्चे बेहोश हो गए थे। इसके बाद पूरे उस क्षेत्र में हड़कंप सी मच गई और आनन-फानन में माउंट ब्रेसिया पब्लिक स्कूल को छुट्टी कर दी गई। सभी बच्चे अपने-अपने घर को चले गए।
इसके इतर बेहोशी बच्चे के परिजन के मुताबिक माउंट ब्रेसिया क्लास में एक ही सेक्शन में काफी अधिक यानी क्षमता से अधिक बच्चे को बैठाया जाता है जबकि बच्चों को दी जाने वाली सुविधा नदारद है। और फीस के नाम पर अधिक पैसा भी लेता है। हालांकि इस बाबत कई अभिभावकों में आक्रोश और विरोधाभास भी देखा गया।
वही माउंट ब्रेसिया पब्लिक स्कूल के प्राचार्य गुहा
की माने तो 8 से 10 बच्चे बेहोश हुए है जबकि बच्चे की बेहोशी की वजह मौसम या फिर किसी तरह का गैस रिसाव हवा में आ जाने की बात हो सकती हैं बच्चे बेहोश हुई हो इस वजह से सभी बच्चे को तत्काल प्रभाव से छुट्टी कर दी गई है और स्कूल प्रबंधन की ओर से हम सब जांच में जुटे हुए हैं कि आखिर में इस तरह की घटना कैसे और क्यों हुई?
तथा उनकी गार्जियन को सूचित कर उनके हवाले और सुपुर्द कर दिया गया है जबकि एक पेरेंट्स से बात भी हुई है तो वह अपने बच्चे को स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज करवा रहे हैं और उन्होंने बताया कि बच्चे की बेहोशी की वजह मौसम की वजह से ही है या फिर किसी तरह का गैस रिसाव हवा में आ जाने से हो सकते हैं कि बच्चे बेहोश हुई हो इस वजह से सभी बच्चे को तत्काल प्रभाव से छुट्टी कर दी गई है और स्कूल प्रबंधन की ओर से हम सब जांच में जुटे हुए हैं कि आखिर में इस तरह की घटना कैसे और क्यों हुई।

