मिरर मीडिया : रांची विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों से मनमानी परीक्षा शुल्क और री एडमिशन शुल्क की हो रही वसूली के विरोध में डोरंडा महाविद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने महाविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्षता में आज रांची विश्वविद्यालय के प्रांगण में तथा परीक्षा नियंत्रक के विरोध में इसका प्रोटेस्ट किया।

छात्रों ने कहा कि रांची यूनिवर्सिटी के पेमेंट गेटवे की वजह से छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सेमेस्टर वन में जो छात्र परिक्षा शुल्क जमा कर रहे थे उनका पेमेंट गेटवे की वजह से ट्रांजैक्शन सफल नही हुआ। और नोटिस मिला कि जो छात्र पेमेंट कर चुके हैं वह दोबारा प्रयास नहीं करेंगे चाहे ट्रांजैक्शन फेल हुआ हो।

लेकिन उसके बाद जब अभी सेमेस्टर 2 का आवेदन भरा जा रहा है तो 3000 अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ जोड़ा जा रहा है। छात्रों ने विश्वविद्यालय पर आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय छात्रों से मनमाने तौर पर पैसा वसूल रही है। वही विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि जिन छात्रों के ट्रांजैक्शन फेल हुए थे या किसी कारण से फॉर्म नहीं भर पाए थे उन्हें कॉलेज में ही फॉर्म भरने की अनुमति दे दी गई है अब तक कुल 27000 फॉर्म भरे जा चुके हैं।

