जमशेदपुर : जैक बोर्ड के रिजल्ट को लेकर इस बार छात्राओं में काफी आक्रोश है। जैक बोर्ड की ओर से जब से परिणाम निकाला गया है तब से ही इसका विरोध किया जा रहा है। इस बार बगैर परीक्षा के ही परिणाम जारी कर दिया गया है। रिजल्ट में गडबडी की भी शिकायत आ रही है। जिस विषय की परीक्षा ही नहीं हुई थी उसका भी नंबर परिणाम में जोड़ दिए जाने से छात्राएं आश्चर्यचकित है। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर यह सब कैसे हो रहा है। रिजल्ट में सुधार करने की मांग को लेकर आज छात्राओं ने ग्रेजुएट कॉलेज गेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्राओं ने कहा कि जैक बोर्ड का रिजल्ट सिर्फ एक कॉलेज में नहीं किया गया है बल्कि सभी कॉलेजों की स्थिति भी ऐसे ही हैं। अगर इस तरह से रिजल्ट निकाला जाता है तो छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के बराबर होगा। ऐसे में उनका भविष्य भी अंधकार में लटक जाएगा। खासकर पढ़ने वाली छात्राओं को शिक्षा के प्रति जुड़ाव भी कम हो सकता है। हालांकि रिजल्ट को लेकर प्रबंधन की ओर से सुधार कराने का आश्वासन दिया गया है।