जमशेदपुर । वर्कर्स कॉलेज के फिजिक्स विभाग की ओर से एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया इस वेबीनार का विषय रोल ऑफ फिजिक्स इन आवर डेली लाइफ था आरंभ में प्रिंसिपल डॉ एसपी महालिक के द्वारा वेबीनार के मुख्य वक्ता श्रीमद् आडवाण आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज त्रिचिरापल्ली तमिल नाडु के असिस्टेंट प्रोफेसर आर निर्मल कुमार का स्वागत किया गया प्रोफेसर विद्या राज डीजे में मुख्य वक्ता प्रोफेसर आर निर्मल कुमार का परिचय प्रस्तुत किया मुख्य वक्ता प्रोफेसर आर निर्मल कुमार ने ओरिजिन ऑफ फिजिक्स के बारे बतलाया तथा इसके साथ साथ सर आइज़क न्यूटन के सिद्धांतों के साथ-साथ रिफ्लेक्शन इत्यादि का दैनिक जीवन में महत्व को दर्शाया इसके साथ साथ कस्टमाइजेशन एवं रिडक्शन ऑफ वेस्टेज पर अपने विचार रखें फिर उन्होंने स्पोर्ट्स जैसे कि जैवलिन थ्रो तीरंदाजी जिमनास्टिक बैडमिंटन साइकिलिंग रनिंग स्केटिंग इत्यादि में प्रयुक्त होने वाले भौतिकी के नियमों तथा सिद्धांतों के बारे विस्तार पूर्वक बताते हुए दैनिक जीवन में इसका उपयोग तथा इसके महत्व के बारे विस्तृत जानकारी दी अंत में धन्यवाद ज्ञापन भौतिक विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बीएल करण के द्वारा किया गया।