जमशेदपुर। रंभा कॉलेज ऑफ़ शैक्षणिक संस्थान समूह में आज राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद और आईक्यूएसी सेल की गतिविधियों से संबंधित अनुभव और विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक डिस्कशन सेशन रखा गया। इस विषय पर जानकारी देने के लिए डॉ. एसपी मोहालिक- प्राचार्य- जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज, डॉ. याहिया इब्राहिम आईक्यूएसी, कोआर्डिनेटर-करीम सिटी कॉलेज, डॉ. मुहम्मद मोइज अशरफ, असिस्टेंट कोआर्डिनेटर, आईक्यूएसी, करीम सिटी कॉलेज विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित थे। कॉलेज के चेयरमैन राम बचन और सचिव गौरव कुमार बचन ने पौधा और प्रतीक चिन्ह देकर उपस्थित शिक्षाविदों का अभिनंदन किया। इस वैचारिक सत्र में सभी व्याख्यातागणों ने उपस्थित अनुभवी शिक्षाविद से नैक की तैयारियों और आई क्यू ए सी सेल के डाक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी ली । नैक की प्रक्रिया हेतु महाविद्यालय में किस तरह की तैयारियों की आवश्यकता है और किस तरह से हम गुणात्मक शिक्षा के लिए प्रयास कर सकते हैं, इस विषय पर विचार विमर्श किया गया। महाविद्यालय के व्याख्यातागणों ने भी अपनी जिज्ञासा का समाधान किया। इस वैचारिक सत्र में डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ. कल्याणी कबीर, बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिनेश कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. भूपेश चंद्र, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सतीश यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रेखा यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ योगेश सिंह, व्याख्याता रश्मि लुगून, व्याख्याता जयश्री पांडा, व्याख्याता गंगा भोला, व्याख्याता सुमन लता, व्याख्याता बबीता कुमारी, व्याख्याता अमृता सुरेन, व्याख्याता मंजू गगराई, व्याख्याता ऐश्वर्या कर्मकार, सूरज कुमार, कमलकांत, अनीशा रानी इत्यादि उपस्थित थे।