डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: बांग्लादेश में छात्रों का प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में स्थिति भयावक होती जा रही है। वहीं, बढ़ती हिंसक घटनाओं के बीच देशभर में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालो को सरकार ने गोली मारने का दिया आदेश
इधर,सरकार भी अब एक्शन मोड में आ गई है और सैनिकों द्वारा बांग्लादेश की सड़कों पर लगातार गश्ती की जा रही है। वहीं पुलिस को कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिया है।
हिंसक प्रदर्शन में अब तक 133 लोगों की मौत
मालूम हो कि इस हिंसा में अब तक कम से कम 133 लोगों की मौत हो चुकी है, जो 15 साल से सत्ता में बनी प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है। शेख हसीना को एक नियोजित राजनयिक दौरे के लिए देश से बाहर जाना था, लेकिन विरोध प्रदर्शनों के कारण उन्होंने अपनी योजना रद्द कर दी।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार
आरक्षण को लेकर मचे बवाल के बीच रविवार को बांग्लादेश का सुप्रीम कोर्ट फैसला देगा कि विवादास्पद नौकरी कोटा समाप्त किया जाए या नहीं।
एक हजार से अधिक भारतीय छात्र लौटे स्वदेश
इसी बीच बांग्लादेश से लगभग एक हजार से अधिक भारतीय छात्र विभिन्न सीमाओं से या हवाई मार्ग से भारत लौटे हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर का भी इसपर बयान आया और उन्होंने छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भरोसा दिया।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

