जमशेडपुर। लॉकडाउन तथा ऑनलाइन शिक्षण के कारण बच्चों में बढ़ने वाली नीरसता को कम करने के लिए मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का नाम था, अभिरुचि। अभिरुचि प्रतियोगिता में नृत्य, कला, संगीत, नाटक, अभिनय, कविता आदि को शामिल किया गया था। इसमें प्री-प्राइमरी, प्राइमरी तथा सेकेंडरी (1 से 12 तक) के छात्र – छात्राओं ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता के लिए छात्र – छात्राओं ने अपने टैलेंट का प्रदर्शन करते हुए विडियो बनाया तथा उसे विद्यालय के निर्णायक मंडली को भेजा। निर्णायकों ने विडियो को देखा, परखा तथा अपना निर्णय दिया।इस अवसर पर आज 17th नवंबर को विद्यालय प्रबंधन गण के उप सचिव श्रीमान एस. एस मिश्रा द्वारा विजेताओं को पुरस्कार दिया गया।