चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग में बुधवार और गुरुवार को टैलेंट हंट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी संगीत प्रतिभा का मनमोहक प्रदर्शन किया। इसमें स्नातकोत्तर के लगभग सभी विभागों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कला और संगीत क्लब की मेंटर प्रोफ़ेसर दानगी सोरेन ने बताया कि टैलेंट हंट के प्रथम चरण के आधार पर संगीत प्रतिभा सम्पन्न छात्र छात्राओं का चयन किया गया है। इनमें नृत्य के अंतर्गत नूतन बानरा और प्रीति बोदरा का चयन किया गया जबकि गायन के अंतर्गत प्रिया सोरेन, प्रियंका समल ,ज्योति जया, रोशनी गोप, प्रीति कुमारी, राज रावत ,अमित खलखो व सिओन मुंडिया का चयन हुआ।

इन सभी विद्यार्थियों को अगले चरण में निर्णायकों के समक्ष अपनी कला प्रतिभा प्रस्तुत करनी होगी। इसके बाद चयनित विद्यार्थियों को नैक टीम के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त होगा। बता दें कि कोल्हान विश्वविद्यालय के निरीक्षण के लिए नैक की टीम 23 जनवरी को चाईबासा आ रही है। इस अवसर पर स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ अर्चना सिन्हा, शिक्षण सहायिका,मनीषा बोदरा एवं हिन्दी विभाग की शिक्षण सहायिका रीतु सिंह उपस्थित थे।