हाथों में कटोरा लेकर सड़क पर उतरे छात्र, छात्रवृत्ति भुगतान की मांग को लेकर आजसू छात्र संघ का भिक्षाटन

KK Sagar
2 Min Read

छात्रों की लंबित छात्रवृत्ति एवं शिक्षा से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को लेकर आजसू छात्र संघ (AJSU Student Union) ने मंगलवार को धनबाद में अनोखा और प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया। “शिक्षा के लिए भिक्षा आंदोलन” के तहत सैकड़ों छात्र-छात्राएं रानी बांध धैया से डीसी कार्यालय (मेमको मोड़) तक पदयात्रा करते हुए पहुंचे।

हाथों में कटोरा लेकर भिक्षाटन करते नजर आए छात्र

प्रदर्शन के दौरान छात्र-छात्राएं हाथों में कटोरा लेकर भिक्षाटन करते नजर आए। उनका कहना था कि यह प्रदर्शन सरकार और प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ है, जो वर्षों से लंबित छात्रवृत्ति के भुगतान को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

छात्रवृत्ति नहीं मिलने के कारण हजारों विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित

छात्रों ने बताया कि लंबे समय से छात्रवृत्ति नहीं मिलने के कारण हजारों विद्यार्थियों की पढ़ाई गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। कई छात्र आर्थिक तंगी के चलते पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। इसके बावजूद प्रशासन और सरकार इस गंभीर मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं।

छात्रवृत्ति छात्रों का अधिकार

मार्च के दौरान आजसू छात्र संघ के नेताओं ने कहा कि छात्रवृत्ति छात्रों का अधिकार है, कोई भीख नहीं। छात्र संघ ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन के अंत में छात्र प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए छात्रवृत्ति से जुड़े सभी लंबित मामलों के त्वरित समाधान की मांग की।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....