जमशेदपुर। घाटशिला कॉलेज के 70 विद्यार्थी 11 वीं बोर्ड परीक्षा से वंचित रह गए। घाटशिला कॉलेज में सत्र 2021-22 में इंटर प्रथम वर्ष में जिन छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ इसमें लगभग 70 विद्यार्थी को 11वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया। वंचित विद्यार्थियों ने नामांकन के नाम पर फर्जीवाड़े मामले में 2021 में स्थानीय थाना में एफआईआर भी दर्ज कराया है। जिसमें शामिल इंटरमीडिएट के दो कर्मचारियों पर मामला दर्ज किया गया है। जो अब भी जेल में है। विद्यार्थियों का कहना है कि कॉलेज की ओर से एडमिशन ले लिया गया था। इसके बाद एडमिशन रसीद भी जारी कर दिया गया। जिसके बाद परीक्षा फॉर्म भरवाए गए लेकिन 11 वीं बोर्ड के दौरान उनका एडमिट कार्ड आया ही नहीं जिस कारण भी परीक्षा से वंचित हो गए। इन विद्यार्थियों का अब 1 साल बर्बाद हो चुका है। अब सभी विद्यार्थी इस सत्र में 11वीं में निशुल्क नामांकन की मांग कर रहे हैं। आल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन ने घाटशिला महाविद्यालय में इंटर प्रथम सत्र के छात्रों के साथ हुई धोखाधड़ी मामले में उपायुक्त से मुलाक़ात की और छात्रों को न्याय दिलवाने की मांग रखी। इस दौरान छात्रों ने कहा कि बीते सत्र में इंटर प्रथम वर्ष में महाविद्यालय में 70 छात्रों का विधिवत नामांकन लिया गया, जिसके बाद उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया और कक्षाएं भी ली गईं। जब परीक्षा की बारी आई तो तमाम छात्रों को परीक्षा से वंचित कर दिया गया। बताया गया कि छात्रों का नामांकन ही नहीं हुआ है। इस मामले में छात्रों की शिकायत एवं जांच के बाद महाविद्यालय प्रबंधन के दो अधिकारी जेल भी गए, लेकिन छात्रों की समस्या जस की तस है।
Home Uncategorized घाटशिला कॉलेज इंटरमीडिएट नामांकन फर्जीवाड़े में फंसे विद्यार्थियों ने की न्याय की...