जमशेदपुर। स्वास्थ्य हमारे लिए अनमोल मोती है। स्वास्थ्य से तात्पर्य शारीरिक स्वास्थ्य तथा मानसिक स्वास्थ्य दोनों है। कहा जाता है कि शारीरिक स्वास्थ्य पर ही मानसिक स्वास्थ्य निर्भर है। हमारे छात्र छात्राओं के लिए दोनों प्रकार के स्वास्थ्य आवश्यक हैं। अतः इसकी सुरक्षा उन्हे योजनाबद्ध तरीके से करना चाहिए। ताकि शरीर के साथ-साथ उनका करियर भी अच्छा हो सके। उक्त बातें करीम सिटी कॉलेज के मनोविज्ञान स्नातकोत्तर विभाग के तत्वाधान में आयोजित एक विशेष व्याख्यान में बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर महिला महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या एवं वर्तमान मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा डॉ सबीहा यूनुस ने कही। यह व्याख्यान मानसिक स्वास्थ्य के विषय पर आयोजित किया गया था। मुख्य अतिथि के व्याख्यान से पूर्व कार्यक्रम को प्रारंभ करते हुए करीम सिटी कॉलेज मनोविज्ञान स्नातकोत्तर विभाग के अध्यक्ष डॉ फिरोज इब्राहिमी ने स्वागत भाषण किया। उन्होंने बताया कि पिछले दो सालों तक हम सभी कोरोना जैसी महामारी के प्रभाव में रहे। इस दौरान हम सभी मानसिक तनाव और अवसाद के शिकार हुए जिससे हम सभी शायद अब तक नहीं भर पाए हैं। कार्यक्रम के अंत में मनोविज्ञान के प्राध्यापक डॉ जकी अख्तर ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

