मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: बच्चों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से धनबाद में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का गुरुवार को समापन हो गया। यह कार्यशाला सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) के तहत फ्री लीगल सर्विस यूनिट के लिए आयोजित की गई थी।
कार्यशाला के दौरान डीसीपीओ धनबाद साधना कुमारी ने बच्चों से जुड़ी विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। वहीं, एलएडीसीएस प्रमुख कुमार विमलेंदु ने किशोर न्याय अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा राकेश रोशन ने बताया कि वात्सल्य योजना के तहत 13 नशे के शिकार बच्चों को मुख्य धारा में लाया गया है। अब ये बच्चे अच्छी तरह से पढ़ाई कर रहे हैं और समाज में सकारात्मक जीवन जी रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि यह कमेटी देखभाल एवं संरक्षण योग्य बालकों और विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों के पुनर्वास और संरक्षण में सहायक के तौर पर कार्य करेगी।