रामगढ़: मंगलवार को जिला सभागार, रामगढ़ में रामगढ़ में जन्मजात हृदय रोग निवारण एवं उपचार कार्यक्रम कार्यक्रम में उपायुक्त, फैज अक अहमद मुमताज, उप विकास आयुक्त आशिष अग्रवाल,सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला सामाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो, सीसीएल राजरप्पा प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक, सीसीएल रांची के अधिकारी तथा सत्य साईं संजीवनी अस्पताल, रायपुर–खारघर–पलवल के प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में जन्मजात हृदय रोग (Congenital Heart Disease – CHD) निवारण एवं उपचार कार्यक्रम के अंतर्गत रामगढ़ जिले के 12 ऑपरेटेड बच्चों को उपायुक्त के हाथों “नवजीवन उपहार” एवं “नवजीवन प्रमाणपत्र” प्रदान कर सम्मानित किया गया।

24 अगस्त से 20 सितम्बर तक 23,135 बच्चों की स्क्रीनिंग
इस कार्यक्रम के अंतर्गत सत्य साईं संजीवनी अस्पताल की स्क्रीनिंग टीम द्वारा 24 अगस्त से 20 सितम्बर 2025 तक पूरे रामगढ़ जिले में 23,135 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई, जिनमें से 241 बच्चे संदिग्ध पाए गए तथा 254 बच्चों के कैंप आयोजित किए गए। स्क्रीनिंग का आयोजन विभिन्न आंगनबाड़ियों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं विद्यालयों में किया गया। इस पहल का उद्देश्य जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की पहचान कर उन्हें शीघ्रतम उपचार दिलाना एवं सही समय पर सर्जरी सुनिश्चित करना है।
महत्वपूर्ण वक्तव्य
कार्यक्रम के अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम सरकार की योजनाओं को बल देते हैं तथा दूरस्थ क्षेत्रों में जागरूकता का संचार करते हैं। उन्होंने श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल की चिकित्सा टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह टीम एक “मॉडल टीम” के रूप में उभर रही है और इस प्रकार के कार्यक्रमों से आने वाले समय में अधिक से अधिक बच्चों का उपचार कर एक स्वस्थ जिला बनाने का संकल्प साकार होगा।
सिविल सर्जन, रामगढ़ ने ऑपरेटेड बच्चों एवं उनके परिवारों से संवाद कर उनकी भावनाएं सुनीं और उन्हें आश्वस्त किया कि भविष्य में भी यदि उनके समुदाय में ऐसे बच्चे मिलते हैं, तो जिला प्रशासन पूरी तरह मदद करेगा और ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित होते रहेंगे।
सीसीएल राजरप्पा प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक ने कहा कि यह कार्यक्रम सीसीएल के सीएसआर के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण पहल है और रामगढ़ जिले में मिली सफलता से उत्साहित होकर अब यह अभियान झारखंड के अन्य पाँच जिलों में भी चलाया जाएगा। उन्होंने रामगढ़ जिला प्रशासन और सभी विभागों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
नि:शुल्क उपचार एवं पूर्ण सहयोग
अब तक रामगढ़ जिले के 12 बच्चों का सफल ऑपरेशन श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल, रायपुर में किया जा चुका है और आगामी दिनों में 100 से अधिक बच्चों का आकलन किया गया है, जिनका शीघ्र उपचार सुनिश्चित किया जाएगा। इन बच्चों के परिवारों ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें अपने बच्चे की बीमारी की जानकारी स्क्रीनिंग के दौरान मिली और ईको-कार्डियोग्राफी के बाद आश्वासन दिया गया कि ऑपरेशन पूर्णतः निःशुल्क होगा।
परिवारों ने कहा कि अस्पताल द्वारा ट्रेन टिकट से लेकर ठहरने, खाने और ऑपरेशन के समस्त खर्च वहन किए गए और उन्हें एक नया जीवन मिला। कई अभिभावकों ने भावुक होकर कहा कि “आप लोग हमारे लिए भगवान का रूप बनकर आए और हमारे बच्चों को जीवनदान दिया।”
सहयोगी संस्थाएं
यह कार्यक्रम सत्य साईं संजीवनी अस्पताल की पूर्ण चिकित्सा एवं स्क्रीनिंग टीम द्वारा संचालित किया गया। इसके सफल आयोजन में झारखंड सरकार, रामगढ़ जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी एवं शिक्षा विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा। साथ ही, सीसीएल सीएसआर के अंतर्गत मिला आर्थिक सहयोग इस कार्यक्रम की सफलता में निर्णायक सिद्ध हुआ।