जमशेदपुर : पोटका प्रखंड कार्यालय में कम्युनिस्ट पार्टी पोटका की ओर से जनहित के मुद्दे पर 13 अक्टूबर को प्रदर्शन करने की घोषणा की गई है। जिसकी अगुवाई जिला संगठन सचिव सुमित राय समेत धीरेन भगत सोनोका महतो, देवेंद्र महतो, अंबिका महतो करेंगे। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे रखा गया है। इस बाबत धीरेन भगत ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर बाइक से घूम-घूम कर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। ताकि भारी संख्या में जनता की भागीदारी रहे। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के बाद पोटका बीडीओ के नाम ज्वलंत समस्याओं से संबंधित आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा जाएगा। जिसमें हर महीने समय पर गरीबों को राशन, सभी बीपीएल परिवारों को पीएम आवास, पीएम आवास का प्राक्कलन राशि 2.50 लाख रुपए करने, ग्रामीण क्षेत्र में स्मार्ट मीटर का विरोध, धान के सरकारी मूल्य 3000 करने, वृद्धावस्था पेंशन की राशि बढ़ाकर 2000 रुपये करने, किसानों का केसीसी ऋण माफ करने, मनरेगा मजदूरों को साल में 200 दिन का काम और 500 रुपये मजदूरी राशि मांग पत्र सौंपी जाएगी।
13 अक्टूबर को प्रदर्शन करेगी एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी, कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी, चलाया गया जनसंपर्क अभियान

Leave a comment