जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल में पुलिस और प्रशासन के द्वारा संयुक्त रुप से छापामारी की गयी है। अचानक से हुई इस कार्रवाई के बाद जेल से लेकर अपराध जगत में हड़कंप मच गया है। जेल को लेकर इडी समेत अन्य जांच एजेंसियों ने प्रशासन को आगाह किया था, जिसके आधार पर जांच शुरू की गयी है। खबर है कि जांच में कई खामियां पायी गयी है। मोबाइल फोन और चार्जर के बारे में भी पता लगा है। बताया जाता है कि इस दौरान हर वार्ड, हर गली, हर शौचालय तक की जांच की गयी है। इस जांच से हड़कंप मच गया है। रांची में इससे पहले मंगलवार को जांच की गयी थी, जिसमें कुछ खास पता नहीं चल पाया था। यह आरोप सामने आया है कि हाल के दिनों में जेलों में अपराधियों को सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है, जिसके माध्यम से अपराध का संचालन जेलों से ही हो रहा है।
घाघीडीह सेंट्रल जेल में अचानक कार्रवाई, मारा गया छापा, मचा हड़कंप

Leave a comment