झारखंड सरकार में नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू इन दिनों अपने एक बयान को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने बयान में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पर आरोप मढ़ते हुए उनके इस्तीफे की मांग कर डाली। बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है और उनकी जानकारी पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
दरअसल, मंत्री सोनू ने पहलगाम हमले पर सवाल पूछे जाने पर बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा कि इसके लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं और उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। यह बात सुनकर हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि पहलगाम जम्मू-कश्मीर में स्थित है, न कि हिमाचल प्रदेश में। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई और लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।
विवाद बढ़ता देख मंत्री सोनू ने अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनका बयान गलत संदर्भ में लिया गया और जब पत्रकार नेता का काम करने लगते हैं तो नेताओं को भी पत्रकार का काम करना पड़ता है। हालांकि, उनकी यह सफाई भी सोशल मीडिया पर लोगों को खास पसंद नहीं आई।
सवाल यह भी उठने लगे हैं कि इतने अहम पद पर बैठे मंत्री से इस तरह की भूगोलिक चूक कैसे हो सकती है? जनता ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मंत्री से पर्यटन को ऊंचाई देने की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने तो “ज्योग्राफी” की ऊंचाई ही गिरा दी।
कौन हैं सुदिव्य कुमार सोनू?
सुदिव्य कुमार सोनू झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के गिरिडीह से विधायक हैं। वह झारखंड सरकार में नगर विकास एवं आवास मंत्री होने के साथ-साथ उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, पर्यटन, कला एवं संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। वह 2019 और 2024 में लगातार दो बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं।