Homeराज्यJamshedpur Newsपरिजन को हत्या का शक, पुलिस बता रही आत्महत्या, डीएसपी से मिलकर...

परिजन को हत्या का शक, पुलिस बता रही आत्महत्या, डीएसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग

जमशेदपुर : टाटा स्टील से रिटायर 62 वर्ष के दिनेश कुमार झा की मौत 13 अगस्त को कदमा के कंपनी क्वार्टर में हुई थी। मृतक के पुत्र जयदीप झा व अन्य ने दिनेश कुमार झा की हत्या की आशंका जताई है। हत्‍या का आरोप उनकी दूसरी पत्‍नी व उसके भाई पर लगाया है। सोमवार को डीएसपी से मिलकर उन्‍होनें ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि पुलिस हत्‍या को आत्महत्या बता रही है। पिता की गर्दन में जख्म का निशान मिला था। चादर व अन्य कपड़े खून से सने थे। शव भी ग्रिल से लटका हुआ नहीं था दोनों पांव ग्रिल पर रखे थे। अब कदमा पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत का कारण आत्महत्या बता रही है जबकि बरामदगी के समय स्थिति के अनुसार हत्या के तहत केस दर्ज किया था। उन्होंने दूसरी मां डिंपल व उसके भाई चंदू द्वारा पिता की हत्या करने की आशंका जताई है। इधर डीएसपी ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन मृतक के परिजनों को दिया है।

Most Popular