डिजिटल डेस्क/ कोलकाता : केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री और बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। राहुल के कोलंबिया में भारतीय लोकतंत्र पर हमले के बयान को ‘घोर हताशा’ करार देते हुए मजूमदार ने कहा कि कांग्रेस और राहुल भारत के बारे में बुरा-भला कहने के आदी हो गए हैं।
उन्होंने कटाक्ष किया, ‘जनता राहुल को कभी सत्ता का मौका नहीं देगी, वे हमेशा प्रतीक्षा सूची में रहेंगे।’ मजूमदार ने आरोप लगाया कि कांग्रेस न केवल बीजेपी, बल्कि देश का भी विरोध कर रही है। इससे पहले बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने भी राहुल की टिप्पणी की निंदा की थी, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया था। मजूमदार ने कहा कि यह हताशा कांग्रेस की असफलता को दर्शाती है।