HomeधनबादSBI हीरापुर शाखा की ओर से राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में...

SBI हीरापुर शाखा की ओर से राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में लगाया गया शिविर : खोला गया कई बच्चियों का सुकन्या समृद्धि खाता

मिरर मीडिया धनबाद : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय स्टेट बैंक हीरापुर शाखा की ओर से सोमवार को राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के परिसर में शिविर लगाया गया। इस दौरान भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सुकन्या समृद्धि योजना के द्वारा विद्यालय के 10 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों का खाता खोला गया। वर्तमान में सुकन्या समृद्धि खाते पर सरकार की ओर से 7.60 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है। 

इस मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए हीरापुर शाखा स्टेट बैंक के मैनेजर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि  यह योजना सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक के साथ डाकघर में भी उपलब्ध हैं। साथ ही सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि इस योजना के तहत जरूर अपनी बच्चियों के सुरक्षित भविष्य के लिए खाता खोलें। एक छोटा सा जमा भी बच्चों के भविष्य के लिए बहुत बड़ी राशि बन सकती है।

बता दें कि शिविर में बच्चियों के अभिभावक को इस खाते की विस्तृत जानकारी दी गई। खाता खोलने का फॉर्म भी जमा लिया गया और बैंक द्वारा 8 मार्च को महिला दिवस पर सभी खाता खोलकर पासबुक प्रदान किया जाएगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular