मिरर मीडिया : पंचायत चुनाव को लेकर जिले के पब्लिक स्कूलों में पूर्व से निर्धारित की गई गर्मी की छुट्टी की तारीखों में बदलाव किया गया है। आपको बता दें कि पब्लिक स्कूलों ने 16 से 20 मई तक गर्मी छुट्टी कराने की घोषणा की गई थी। लेकिन पंचायत चुनाव के कारण जिले में अधिकतर स्कूलों में 12 से 13 मई से गर्मी की छुट्टी होने जा रही है।
जिला प्रशासन ने पब्लिक स्कूलों को सभी बस, वैन सहित अनेक छोटे वाहन जमा करने का दिया आदेश
चुनाव के कारण जिला प्रशासन ने पब्लिक स्कूलों को बुधवार से स्कूल बस और वैन सहित अन्य छोटे वाहनों को जमा करने का आदेश दिया है। इससे अधिकांश पब्लिक स्कूलों ने गर्मी छुट्टी कैलेंडर में बदलाव करते हुए 12 मई से गर्मी छुट्टी देने का निर्णय लिया है। जबकि कई स्कूलों ने इस संबंध में बैठक बुला कर गर्मी की छुट्टी में बदलाव का फैसला लिया है।
राजकमल और डीएवी कोयला नगर ने की ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा
आईसीएसई स्कूलों में गर्मी छुट्टी पूर्व से ही 13 मई से जून के दूसरे हफ्ते तक निर्धारित है। अब सीबीएसई स्कूल भी कैलेंडर में फेरबदल कर रहे हैं। राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में 14 मई से गर्मी की छुट्टी देने की तिथि तय की गई थी, लेकिन चुनाव में बसों के जाने से स्कूल ने 12 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की गई है। डीएवी कोयला नगर ने बुधवार को नोटिस जारी कर कहा कि पंचायत चुनाव में बसों को ले लिया गया है। इससे 12 से 28 मई तक एलकेजी से लेकर कक्षा बारहवीं तक कक्षाएं स्थगित रहेगी।