सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट्स में नियुक्तियों की सिफारिश की, तीन नए जज बनेंगे सुप्रीम कोर्ट में

KK Sagar
2 Min Read

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता में सोमवार को पांच सदस्यीय कॉलेजियम की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में सुप्रीम कोर्ट और विभिन्न हाईकोर्ट्स में न्यायाधीशों की नियुक्तियों को लेकर अहम फैसले लिए गए।

कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट में तीन नए जजों की नियुक्ति की सिफारिश की है। इनमें कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी अंजारिया, गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विजय बिश्नोई और बॉम्बे हाईकोर्ट के जज एएस चंदुरकर शामिल हैं। ये सिफारिशें सुप्रीम कोर्ट में मौजूदा तीन रिक्त पदों को भरने के लिए की गई हैं। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में 34 स्वीकृत पदों में से 31 जज कार्यरत हैं। जस्टिस अभय एस. ओका और जस्टिस ऋषिकेश रॉय की सेवानिवृत्ति से दो पद खाली हुए थे, जबकि तीसरा पद जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी के 9 जून को रिटायर होने के बाद खाली होगा।

इसके अलावा, कॉलेजियम ने पांच हाईकोर्ट्स के नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश भी की है।

  • जस्टिस संजीव सचदेवा (मौजूदा जज, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट) को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने की सिफारिश की गई है।
  • दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विभु बाखरू को कर्नाटक हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने की सिफारिश की गई है।
  • पटना हाईकोर्ट के जज आशुतोष कुमार को गुवाहाटी हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया जाएगा।
  • पटना हाईकोर्ट के ही जज विपुल मनुभाई पंचोली को भी किसी अन्य हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस बनाए जाने की सिफारिश की गई है।
  • हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के जज तरलोक सिंह चौहान को झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की गई है।

इन सिफारिशों को केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद न्यायपालिका में महत्वपूर्ण बदलाव और रिक्त पदों की पूर्ति होगी।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....