HomeUncategorizedसुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर बाबा रामदेव से 4 सप्ताह में...

सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर बाबा रामदेव से 4 सप्ताह में मांगा जवाब : SC ने टिप्पणी कर कहा कैसे गारंटी दे सकते हैं कि वह सभी बीमारियों को ठीक कर सकते हैं?

मिरर मीडिया : एक बार फ़िर बाबा रामदेव और उनकी आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति चर्चा में है। वहीं मामला अब सुप्रीम कोर्ट भी पहुँच गया है। आपको बता दें कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बाबा रामदेव कि ओर से एलोपैथी के खिलाफ दिए गए विज्ञापन पर याचिका दायर की है, जिस पर अदालत ने टिप्पणी की है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव को नोटिस जारी किया है और 4 सप्ताह में जवाब मांगा है। एलोपैथिक दवाइयों और वैक्सीनेशन के खिलाफ बाबा रामदेव की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि बाबा रामदेव अन्य चिकित्सा पद्धतियों का दुरुपयोग कैसे कर सकते हैं? अदालत यह जानना चाहती है कि वे कैसे गारंटी दे सकते हैं कि वह सभी बीमारियों को ठीक कर सकते हैं? इस बाबत CJI ने कहा है कि बाबा रामदेव को क्या हुआ है? योग को लोकप्रिय बनाने के लिए हम उनकी इज्जत करते हैं पर उन्हें इलाज के दूसरे तरीकों पर यूं सवाल नहीं उठाना चाहिए। उन्हें दूसरों की आलोचना करने से बचना चाहिए।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular