अदालत की अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भगोड़े विजय माल्या को 2000 रुपए जुर्माना सहित 4 महीने कारावास की सुनाई सजा
मिरर मीडिया : भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को अदालत की अवमानना के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 2000 रुपए जुर्माना सहित 4 महीने की कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने भगोड़े कारोबारी को 4 सप्ताह के भीतर ब्याज के साथ 40 मिलियन अमेरिकी डालर वापस जमा करने को कहा है। ऐसा करने में विफल रहने पर विजय माल्या की संपत्तियों की कुर्की की जाएगी।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में विजय माल्या को अधिकतम सजा दिए जाने की मांग की थी। केंद्र ने कहा था कि माल्या ने न सिर्फ विदेशी खातों में पैसे ट्रांसफर करने को लेकर अदालत को गलत जानकारी दी, बल्कि पिछले 5 साल से कोर्ट में पेश न होकर आदेशों की अवमानना की। दो हजार रुपए का जुर्माना नहीं देने पर सजा 2 महीने और बढ़ा दी जाएगी।
गौरतलब है कि विजय माल्या को 2017 में ही सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना के मामले में दोषी करार दे दिया था। लेकिन सजा अब हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि विजय माल्या ने अवमानना के लिए कभी कोर्ट के समक्ष मांफी नही मांगी।