मिरर मीडिया : पेगासास जासूसी मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्टसुनवाई करेंगी। इससे पहले सीजेआई एनवी रमणा की अगुवाई वाली तीन जजों की पीठ ने केंद्र सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए और समय दिया था। उस वक्त सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि कुछ परेशानियों की वजह से वह दूसरा हलफनामा दाखिल करने को लेकर संबंधित अधिकारियों से मिल नहीं पाए।
चीफ जस्टिस (CJI) एनवी रमणा की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने 17 अगस्त को इन याचिकाओं पर केंद्र को नोटिस जारी किया था, साथ ही यह स्पष्ट किया था कि अदालत नहीं चाहती कि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने वाली किसी भी चीज का खुलासा करे।