उपायुक्त के आदेश पर देर रात शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में औचक निरीक्षण, तीन डॉक्टर पाए गए अनुपस्थित

KK Sagar
2 Min Read

जिले के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के उद्देश्य से उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर गठित टीम ने देर रात शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अचानक हुई इस जांच से अस्पताल प्रशासन में हलचल मच गई।

निरीक्षण दल में शामिल अधिकारी

निरीक्षण टीम में –

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एस.के. सिंह,

मेडिकल अधीक्षक डॉ. अनुकरण पूर्ति,

सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार,

सदर अंचलाधिकारी

मुख्य रूप से मौजूद थे।

कई वार्डों का निरीक्षण

टीम ने देर रात ओपीडी, लेबर रूम, इमरजेंसी वार्ड, ट्रॉमा सेंटर, गायनी ओटी, शिशु वार्ड और आर्थो वार्ड सहित कई विभागों की गहन जांच की।

मरीजों के पंजीकरण रजिस्टर की समीक्षा की गई।

गायनी वार्ड में एक माह के दौरान हुए ऑपरेशनों की जानकारी ली गई।

वार्ड बॉय, ड्रेसर, एएनएम व सुरक्षा कर्मियों की उपलब्धता भी देखी गई।

तीन चिकित्सक अनुपस्थित

रात्रि रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों की उपस्थिति की जांच के दौरान गायनी वार्ड की डॉ. विनीता व डॉ. पूजा तथा शिशु वार्ड के डॉ. प्रकाश अनुपस्थित पाए गए।
जांच टीम ने कहा कि इसकी सूचना उपायुक्त को दी जाएगी और संबंधित डॉक्टरों से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देश

निरीक्षण दल ने अस्पताल प्रशासन को कई जरूरी निर्देश भी दिए –

इमरजेंसी वार्ड में हेल्थ इन्फॉर्मेशन कियोस्क को हमेशा क्रियाशील रखने,

आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने,

अस्पताल परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने पर जोर दिया।

उपायुक्त का संदेश

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने स्पष्ट कहा कि

“स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए जिले में समय-समय पर इस प्रकार के औचक निरीक्षण अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।”

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....