प्रभार संभालते ही एक्शन मोड में दिखे जमुई जिलाधिकारी नवीन कुमार — झाझा और सोनो में औचक निरीक्षण : गंदगी और बेडशीट की कमी पर अस्पतालों से मांगा स्पष्टीकरण

KK Sagar
1 Min Read
Oplus_16908288

जमुई: नवनियुक्त जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद खैरा मांगोबंदर के रास्ते होते हुए सोनो एवं झाझा प्रखंड के मुख्यालयों और स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टाफ रजिस्टर की जांच की और साधारण प्रसव से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों से बातचीत कर उनकी स्वास्थ्य स्थिति और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों को समय पर उपस्थित रहकर सेवा प्रदान करने के निर्देश दिए, साथ ही मरीजों को आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराने पर बल दिया।

स्वास्थ्य केंद्रों में गंदगी, बेडशीट की अनुपस्थिति और सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर नाराजगी जताई गई। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, बेडशीट की नियमित व्यवस्था और स्टाफ रोस्टर के पालन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। संबंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।

इसके अतिरिक्त, झाझा प्रखंड स्थित कौशल विकास केंद्र का भी निरीक्षण किया गया, जहाँ सुधारात्मक निर्देश जारी किए गए। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी सोनो प्रखंड कार्यालय भी पहुँचे, जहाँ उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी के सरकारी आवास से संबंधित जानकारी एकत्र करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....