जमशेदपुर : दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के सीएमएमयू दल द्वारा जुबली पार्क मेन रोड साकची अवस्थित पथ विक्रेताओं का सर्वे शुरू किया गया। इस सर्वे में पथ विक्रेता “कहां से रजिस्टर्ड है, कब से दुकान लगा रहे हैं, पथ विक्रेता आईडी कार्ड अथवा सर्टिफिकेट प्राप्त है या नहीं, क्या कार्ड अथवा सर्टिफिकेट जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति से निर्गत किए गए हैं, फल विक्रेता किस चीज का बिजनेस करते हैं, कब से कब तक दुकान लगाते हैं, अपनी दुकान से निकलने वाली गंदगी का निष्पादन कैसे करते हैं, इसकी जानकारी ली जा रही है।
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार द्वारा बताया गया कि जुबली पार्क मेन रोड काफी चलंत एरिया है, जहां काफी लोग भ्रमण करते हैं। ऐसी अवस्था में पथ विक्रेताओं का जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति से रजिस्टर्ड होना सुरक्षित होगा। सर्वे का मुख्य उद्देश्य पथ विक्रेताओं को व्यवस्थित रूप से व्यवसाय करने का अवसर प्रदान करना है। यह सर्वे जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सभी थाना क्षेत्रों में चलाया जाएगा।
उक्त सर्वे कार्यक्रम में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के नगर मिशन प्रबंधक सलिल तिर्की, राकेश कुमार आनंद व मो. अनवर खान तथा सामुदायिक संगठनकर्ता संपूर्णा माधुरी किरण व सामुदायिक संसाधन सेविका ने उपस्थित होकर सर्वे का काम शुरू किया।

