मिरर मीडिया : धनबाद में एक बार फिर
अगलगी की घटना घटित हुई है। बता दें कि पटेल चौक स्थित आर एल टावर के बाहरी भाग में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई आनन-फानन में स्थानीयो ने अग्निशमन विभाग को फोन किया जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

मौके पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिल्डिंग के बाहरी हिस्से में येलो फूड कोर्ट के ऊपर आग लगी है छज्जे के ऊपर पते जमे है आग उसी से भड़क गई।
वही मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के अधिकारि ने बताया कि बिल्डिंग के बाहरी हिस्से में छज्जे पर आग लगी है आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है फिलहाल आग पर काबू पा ली गई है किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है।
बता दें कि आरएल टावर में हरसंस इलेक्ट्रॉनिक सहित कई दुकानें हैं।लोगो ने बताया की बिल्डिंग के बाहरी हिस्से में एसी के कंप्रेसर से आग निकलने के बाद वहां जाने कचड़ो से आग भड़क गईं।
विदित हो कि हाल ही में एचडीएफसी बिल्डिंग के नीचे भी आग लग गई थी जिसके बाद अग्निशमन विभाग में वहां पर फायर एनओसी नहीं होने की बात कही थी वही आज पटेल चौक स्थति उक्त बिल्डिंग में लगी आग से अफरा तफरी का माहौल हो गया।