डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की तहसील डोंगरगढ़ से आरपीएफ ने हमले के एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। मुंबई पुलिस द्वारा जारी की गई संदिग्ध की फोटो के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
संदिग्ध का नाम राजेंद्र कोड़ोपे, पूछताछ जारी
मामले में हिरासत में लिया गया शख्स राजेंद्र कोड़ोपे बताया जा रहा है, जो डोंगरगढ़ का निवासी है। आरपीएफ द्वारा उससे गहन पूछताछ की जा रही है, और उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
आधिकारिक पुष्टि का इंतजार
हालांकि, संदिग्ध की हिरासत की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस और आरपीएफ इस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई हैं। जनता और मीडिया की नजर इस मामले पर बनी हुई है।