जमशेदपुर : मानगो थाना अंतर्गत बस्ती के पीछे पहाड़ पर बच्चें का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव कुमरूम बस्ती निवासी धरनी गोराई का 11 वर्षीय लापता पुत्र सुजीत गोराई का है। शव मिलने की सूचना पाकर मानगो के डीएसपी और थाना प्रभारी भी पहुंंचे और लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। बच्चें के शरीर पर चोट के कई निशान मिले है। परिजन हत्या की आशंंका जता रहे है। इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। बच्चें के माता-पिता मजदूरी कर अपना गुजारा करते है। बता दें कि सुजीत 3 दिन पहले लापता हो गया था। परिजनों ने बच्चे के लापता होने पर थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। परिजनों का कहना है कि गुरूवार को जब वे लोग काम से घर लौटे तो उनका बेटा घर पर नहीं था। जिसके बाद उन्होनें खोजबीन शुरू की। काफी कोशिश के बाद भी जब वह नहीं मिला तो भाजपा नेता विकास सिंह के पास पहुंचे। जिसके बाद थाने में अपहरण की शिकायत की गई।
मानगो मे बच्चें का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंंका
Leave a comment

