डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: दिल्ली के प्रशांत विहार स्थित बंसी स्वीट्स के सामने गुरुवार सुबह 11 बजकर 48 मिनट पर संदिग्ध धमाका हुआ। इस घटना की सूचना पुलिस को पीसीआर कॉल्स के जरिए मिली। बताया जा रहा है कि धमाका मिठाई की दुकान के सामने रेहड़ी वाले के पास हुआ। धमाके के तुरंत बाद पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर दी और जांच शुरू कर दी है।
स्कूल के पास हुआ धमाका, इलाके में दहशत
धमाका जिस स्थान पर हुआ, वहां से कुछ ही कदम की दूरी पर एक स्कूल स्थित है। इसके अलावा, क्राइम ब्रांच का कार्यालय भी इसी इलाके में है। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि तीन-चार किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। करीब 20 मिनट तक सफेद धुएं का गुबार हवा में छाया रहा।
दुकानों और कारों को पहुंचा नुकसान
इस धमाके की वजह से आसपास की कई दुकानों, कार्यालयों और खड़ी कारों के शीशे टूट गए। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, और घटना के बाद से इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे धमाके
गौरतलब है कि इसी साल अक्टूबर महीने में प्रशांत विहार के रोहिणी सेक्टर-14 स्थित सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास भी तेज धमाका हुआ था। उस घटना की जांच दिल्ली पुलिस आतंकी कोण समेत सभी संभावित पहलुओं पर कर रही है। आज की घटना ने एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।
जांच में जुटी पुलिस और क्राइम ब्रांच
पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर मौजूद है। बम निरोधक दस्ते को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना की सटीक वजह का पता लगाया जा सके। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और जांच में सहयोग करें।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।