पुलिस क्वार्टर में महिला होम गार्ड की संदिग्ध मौत: एसआई पर लगा हत्या का आरोप

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क/कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के कैनिंग थाने के पुलिस क्वार्टर में एक 22 वर्षीय महिला होम गार्ड, गुलजान परवीन मोल्ला उर्फ रेशमी का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। रेशमी का शव छत से लटका हुआ पाया गया। मृतका के परिजनों ने उसी थाने के एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) पर हत्या का संगीन आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। परिजनों का दावा है कि एसआई के साथ रेशमी का संबंध था और इसी विवाद के चलते उसकी हत्या की गई है।

रेशमी को यह नौकरी अपने पिता राशिद मोल्ला की हत्या के बाद मिली थी, जो एक तृणमूल कार्यकर्ता थे। ड्यूटी के दौरान वह अचानक अपने क्वार्टर चली गई थीं और फिर वापस नहीं लौटी। जब परिजनों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की और कोई जवाब नहीं मिला, तो उनकी बहन क्वार्टर पहुंची, जहां रेशमी का शव मिला। पुलिस ने फिलहाल मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्महत्या है या हत्या। इस घटना ने पुलिस महकमे के भीतर सुरक्षा और अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Share This Article