सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर किया 100 करोड़ का मानहानि मुकदमा

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क/कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कोलकाता की अलीपुर अदालत में 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। यह कानूनी कार्रवाई ममता बनर्जी द्वारा हाल ही में सुवेंदु पर लगाए गए कोयला घोटाले के आरोपों के बाद की गई है।

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि सुवेंदु अधिकारी कोयला घोटाले में शामिल हैं और उन्होंने इसका पैसा केंद्रीय गृह मंत्री तक पहुंचाया है। सुवेंदु ने इन आरोपों को ‘मनगढ़ंत और निराधार’ बताते हुए मुख्यमंत्री को 72 घंटे के भीतर सबूत पेश करने का नोटिस दिया था। जवाब न मिलने पर उन्होंने अब अदालत का दरवाजा खटखटाया है। सुवेंदु ने कहा कि यदि वह यह केस जीतते हैं, तो हर्जाने की राशि को दान कर देंगे।

Share This Article