स्व. प्रकाश कौर को अंतिम नमन: टेल्को गुरुद्वारा, जमशेदपुर में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा सहित सिख सियासत के कई दिग्गज हुए शामिल

KK Sagar
2 Min Read

जमशेदपुर, टेल्को : सिख समाज और सियासत के तमाम प्रमुख चेहरे सोमवार को टेल्को गुरुद्वारा (जमशेदपुर) में एकत्रित हुए, जहाँ तख्त श्री हरमंदिर साहिब, पटना साहिब के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह की माता, स्वर्गीय प्रकाश कौर के लिए अंतिम अरदास एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था।

इस अवसर पर न केवल बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल की गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के पदाधिकारी शामिल हुए, बल्कि सिख समाज से जुड़े तमाम सियासी और धार्मिक हस्तियाँ भी मौजूद रहीं।

🌸 श्रद्धांजलि में शामिल प्रमुख हस्तियाँ

🧑‍💼 भारतीय राजनीति से

पूर्व मुख्यमंत्री, झारखंड – अर्जुन मुंडा

वाइस चेयरमैन, झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग – सरदार ज्योति सिंह मथारू

उपाध्यक्ष, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग – लखविंदर सिंह लक्खा

🏛️ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों से

सूरज सिंह नलवा – अध्यक्ष, तख्त श्री हरिमंदिर साहिब (पूर्वी भारत) प्रबंधक कमेटी

भगवान सिंह – सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, जमशेदपुर

तेजपाल सिंह – सचिव, धनबाद बड़ा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी

गुरुचरण सिंह माझा – अध्यक्ष, धनबाद गुरुद्वारा कमेटी

धर्म प्रचारक सचिव: सरदार शाहबाज सिंह।

राजेंद्र सिंह चहल, दिलजोन सिंह, तीरथ सिंह, शहबाज सिंह, हैपी सिंह, मंजीत सिंह – वरिष्ठ सदस्य व प्रचारक

🛕 अन्य क्षेत्रीय प्रतिनिधि

सरदार माणिक सिंह – सचिव, चाचा फागु माल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सासाराम।

प्रताप सिंह, ज्ञान सिंह – हंटरगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी

📜 विशेष श्रद्धांजलि संदेश

🕊️ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, अमृतसर

“प्रकाश कौर जी की सेवा भावना और उनके पुत्र द्वारा निभाए जा रहे गुरुमत कार्य को हम नमन करते हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिरशांति प्रदान करें।”

🕯️ दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी

“सिख पंथ की सशक्त महिला प्रेरणाओं में से एक थीं। उनके निधन से जो रिक्तता उत्पन्न हुई है, वह दीर्घकाल तक महसूस की जाएगी।”

🙏 मनजिंदर सिंह सिरसा (भाजपा विधायक)

“इंद्रजीत सिंह जी की माताजी का जीवन सिख परंपरा के सेवा-संकल्प का प्रतीक था। मेरी गहरी संवेदनाएँ।”

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....