शपथ व हस्ताक्षर अभियान से जुड़कर अपनी सहभागिता दर्ज कराए
उपायुक्त ने हस्ताक्षर कर “स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली” का किया शुभारंभ
मिरर मीडिया : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने आज नगर निगम के “स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली” अभियान का उनके आवासीय कार्यालय में हस्ताक्षर कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने लोगों से दीपावली को सुरक्षित और स्वच्छ तरीके से मनाने और जहां तक हो सके ग्रीन पटाखे का प्रयोग करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि ग्रीन पटाखे के प्रयोग से वायुमंडल में कम प्रदूषण होगा। साथ ही जिला प्रशासन की ओर से समस्त जिले वासियों को काली पूजा, दीपावली, सोहराय पर्व, गोवर्धन पूजा, भाई दूज, चित्र गुप्त पूजा और लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने कहा कि धनबाद नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत विभिन्न निगम शाखा एवं स्टेकहोल्डर्स द्वारा अलग अलग कार्यक्रम किया जा रहा है।
उन्होंने लोगों से सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, पर्यावरण अनुकूल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने, मिट्टी से बने दिया एवं मूर्ति का प्रयोग करने, पटाखा का इस्तेमाल नहीं करने तथा अपने मोहल्ला एवं शहर को स्वच्छ रखने की अपील की।
उन्होंने बताया कि स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली अभियान के लिए शपथ व हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने धनबाद वासियों से अनुरोध किया कि https://pledge.mygov.in/swachh-diwali-shubh-diwali/ लिंक के माध्यम से शपथ व हस्ताक्षर अभियान से जुड़कर अपनी सहभागिता दर्ज कराए।