जमुई जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में निकला “स्वीप तिरंगा मार्च”, जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

KK Sagar
1 Min Read

[जमुई]। 14 अगस्त 2025 को जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मतदाता जागरूकता अभियान को गति देने के लिए “स्वीप तिरंगा मार्च” रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और हाथों में तिरंगा लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण और मतदान के महत्व का संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान जागरूकता रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो विभिन्न क्षेत्रों में जाकर मतदाता जागरूकता फैलाएगा। अधिकारियों ने लोगों से मतदाता सूची में अपना नाम सही ढंग से दर्ज कराने और आगामी चुनावों में 100% मतदान सुनिश्चित करने की अपील की।

इस मौके पर कई प्रशासनिक अधिकारी, पुलिसकर्मी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....