डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: शहर में कोरोना का एक संदिग्ध मामला सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। कदमा निवासी 44 वर्षीय महिला, जो 25 मई को बेंगलुरु से लौटी थी, में बुखार, सर्दी-खांसी और उल्टी के लक्षण दिखाई दिए। बढ़ती स्वास्थ्य समस्याओं के बाद उसे सोनारी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एंटीजन टेस्ट में कोरोना की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतते हुए महिला का नमूना आरटी-पीसीआर जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा है। रिपोर्ट 48 घंटे में आने की उम्मीद है। विभाग का कहना है कि आरटी-पीसीआर रिपोर्ट आने तक स्थिति स्पष्ट नहीं होगी।
फिलहाल, महिला को होम आइसोलेशन में रखा गया है और उसे आइसोलेशन दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है, ताकि संक्रमण का प्रसार रोका जा सके। स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर रखे हुए है और आवश्यक कदम उठा रहा है।
29 मई तक देश में 1326 मरीज
भारत में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 1,326 है। नए वेरिएंट से अब तक कुल 14 मौतें दर्ज की गई हैं। सबसे अधिक सक्रिय मामले केरल (430) और महाराष्ट्र (325, जिसमें मुंबई में 316) से सामने आए हैं।