नई दिल्ली। भारत सरकार ने सीरिया में जारी अशांति के बीच मंगलवार को 75 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला। इनमें जम्मू-कश्मीर के 44 जायरीन भी शामिल हैं, जो सईदा जैनब में फंसे हुए थे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि इन नागरिकों को लेबनान पहुंचाया गया है, जहां से वे वाणिज्यिक उड़ानों द्वारा भारत लौटेंगे।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सीरिया में सुरक्षा स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और भारतीय नागरिकों को दमिश्क स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क बनाए रखने की सलाह दी गई है। भारत सरकार ने नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता दोहराई है।
इजरायल की सैन्य कार्रवाई और विद्रोहियों की बढ़त
सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद को विद्रोहियों द्वारा सत्ता से हटाए जाने के बाद हालात गंभीर हो गए हैं। इजरायल ने विद्रोहियों के बढ़ते प्रभाव के बीच सीरिया के अंदर 400 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में एक ‘बफर जोन’ पर कब्जा कर लिया है। इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने कहा कि दक्षिणी सीरिया में एक विसैन्यीकृत क्षेत्र बनाया जाएगा ताकि आतंकवादी गतिविधियों और हथियारों के खतरे को रोका जा सके।
इजरायली सेना ने सीरिया की नौसेना को नष्ट करने का दावा किया है। दमिश्क और आसपास के क्षेत्रों में इजरायल द्वारा किए गए भारी हवाई हमलों के चलते सैन्य ठिकानों और उपकरणों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है। ऑनलाइन सामने आए फुटेज में नष्ट हुए मिसाइल लांचर, हेलीकॉप्टर और युद्धक विमान देखे जा सकते हैं।
इजरायल की रणनीति और सीरिया की स्थिति
इजरायल ने अपने हवाई हमलों में संदिग्ध रासायनिक हथियार स्थलों को भी निशाना बनाया है, ताकि ये चरमपंथी गुटों के हाथों में न पड़ें। ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के अनुसार, विद्रोहियों द्वारा असद को अपदस्थ किए जाने के बाद से इजरायल ने सीरिया में 300 से अधिक हमले किए हैं।
पृष्ठभूमि और आगे की स्थिति
सीरिया लंबे समय से गृहयुद्ध की मार झेल रहा है। इजरायल ने 1967 के पश्चिम एशिया युद्ध में सीरिया के गोलान हाइट्स पर कब्जा कर लिया था और तब से यह इलाका विवाद का केंद्र बना हुआ है। ताज़ा घटनाक्रम में विद्रोहियों की कार्रवाई और इजरायल की सैन्य गतिविधियां क्षेत्रीय स्थिरता के लिए नई चुनौतियां पैदा कर रही हैं।
भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि वह स्थिति पर नजर बनाए रखेगी और आवश्यकता पड़ने पर नागरिकों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त कदम उठाएगी।