मिरर मीडिया : ICC ने T20 वर्ल्डकप के शेड्यूल क़ी घोषणा कर दी हैं। मंगलवार क़ो क़ी गई घोषणा के अनुसार कोरोना वायरस के कारण भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन अब ओमान और यूएई में 17 अक्टूबर से किया जा रहा है। टी20 वर्ल्ड का खिताबी मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं भारत 24 अक्टूबर को अपने अभियान का आगाज करेगा जिसमें उसका पहला मुकाबला पाकिस्तान से होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। जिसमें पहले राउंड में 8 टीमें सुपर 12 में जगह बनाने के लिए खेलेगी। आयरलैंड, नीदरलैंड, श्रीलंका और नामिबिया को ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में ओमान, पीएनजी, स्कॉटलैंड और बांग्लादेश की टीम हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार हर ग्रुप की शीर्ष 2 टीम ही दूसरे राउंड में प्रवेश करेगी।
सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्टूबर से शुरू होगे। इससे पहले 17 अक्टूबर से पहले राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे।
सुपर 12 के ग्रुप 1 में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के अलावा पहले राउंड में ग्रुप ए की विजेता और ग्रुप बी की रनर अप टीम होगी। वहीं ग्रुप 2 में भारत और पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान के साथ पहले राउंड की ग्रुप बी की विजेता टीम और ग्रुप ए की रनर टीम होगी।