यूएई में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप : 17 अक्टूबर से शुरू हो सकता मुकाबला
मिरर मीडिया : क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर हैं। दरअसल टी20 वर्ल्ड कप की आधिकारिक घोषणा कर दी गई हैं जिसके तहत इसका आयोजन यूएई में होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार टूर्नामेंट का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है। वहीं इसके अलावे टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल के बचे 31 मुकाबले भी यूएई में होने हैं। टूर्नामेंट के मुकाबले यूएई के अलावा ओमान में भी हो सकते हैं।आईपीएल के मुकाबले होने के कारण यूएई में आयोजन को लेकर अधिक दबाव ना पड़े। इस कारण शुरुआती राउंड के मुकाबले ओमान में हो सकते हैगौरतलब हैं कि तीसरी लहर की आशंका के बीच टूर्नामेंट का आयाेजन भारत में होना मुश्किल था। इसीलिए 17 अक्टूबर से वर्ल्ड कप के मुकाबले शुरू हो सकते हैं।
आपको बता दें कि 16 टीमों के इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। जानकारी दे दें कि टी20 वर्ल्ड कप में 16 टीमों को मौका दिया गया है। कुल 45 मुकाबले हाेने हैं। पहला राउंड 8 टीमों के बीच होगा। दो ग्रुप में 4-4 टीमें रहेंगी। कुल 12 मैच होंने हैं दोनों ग्रुप की टॉप टीम सुपर-12 के लिए क्वालिफाई करेगी। यहां 12 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा. कुल 30 मैच होंगे।इसके बाद दो सेमीफाइनल और फाइनल होगा।