Homeजमशेदपुरतड़ीपार अपराधी सुमित सिंह गिरफ्तार

तड़ीपार अपराधी सुमित सिंह गिरफ्तार

जमशेदपुर : सोनारी थाना की पुलिस ने सोमवार को न्यू कपाली बस्ती निवासी तड़ीपार अपराधी सुमित सिंह को गिरफ्तार किया है। वह तड़ीपार मामले का आरोपित था। बावजूद सुमित अपने घर पर ही रह रहा था। पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि वह सोनारी बाजार में घूम रहा है। इसके बाद डीएसपी हेड क्‍वार्टर 2 कमल किशोर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी कर सुमित को गिरफ्तार किया गया। सुमित पर सोनारी थाना में आर्म्स एक्ट समेत कई मामले दर्ज है। सोमवार को पुलिस ने उसे सीसीए एक्ट का उल्लंघन करने के आरोप में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले के संबंध में थाना प्रभारी रेणु गुप्ता ने बताया कि सुमित सितंबर माह तक तड़ीपार है। 1 अप्रैल को ही उसकी तड़ीपार की अवधि बढ़ाई गई थी।

Most Popular