बोकारो (गोमिया): धनबाद एसीबी की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गोमिया प्रखंड शिक्षा कार्यालय में कार्यरत लेखपाल होरिल प्रजापति को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, लेखपाल ने पारा शिक्षक जय नारायण रविदास से उपस्थिति पंजी में सुधार के एवज में ₹3,500 की रिश्वत की मांग की थी। पारा शिक्षक ने इस भ्रष्टाचार की शिकायत धनबाद एसीबी कार्यालय में की, जिसके बाद एसीबी की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए लेखपाल को पकड़ा।
गिरफ्तारी उस समय हुई जब लेखपाल ने गोमिया शिक्षा कार्यालय में पारा शिक्षक से रिश्वत की रकम ली। जैसे ही रुपये लिए, पहले से तैयार बैठी एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा।
इस कार्रवाई से गोमिया प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया है। एसीबी टीम ने आरोपी लेखपाल को अपने साथ धनबाद ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है।